
डिप्टी सीएम को सिल्क कारोबारियों ने सुनाई अपनी परेशानी, बोले- समस्या का होगा जल्द निदान...
अमरजीत सिंह
नाथनगर: सूबे के नगर विकास आवास मंत्री सह डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद शुक्रवार को नाथनगर पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम को फूल मालाओं के साथ सिल्क वस्त्र देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस सम्मान को पाकर वो गदगद दिखे।
आपको बता दें कि लंबे समय से सिल्क का कारोबार कर रहे चंदन कुमार ने डिप्टी सीएम के समक्ष कारोबारी में हो रही परेशानी से अवगत कराया। उक्त समस्या को सुनकर डिप्टी सीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही सिल्क सिटी में कारोबार चालू किया जाएगा। डिप्टी सीएम के आश्वासन के बाद कारोबारियों में खुशी का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे
0 Response to "डिप्टी सीएम को सिल्क कारोबारियों ने सुनाई अपनी परेशानी, बोले- समस्या का होगा जल्द निदान..."
एक टिप्पणी भेजें