नवादा करंट लगने से किसान सलाहकार की मौत , परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

नवादा।(मोनू कुमार मुन्ना) 
जिले के नारदीगंज से एक बड़ी ख़बर सामने आया जहा करंट लग ने से किसान सलाहकार धीरेन्द्र कुमार धीरज उर्फ पप्पू की मौत हो गई। मृतक नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पंचायत की बरियो निवासी नारायण प्रसाद उर्फ सरयू प्रसाद का 42 वर्षीय एकमात्र पुत्र था।असामयिक निधन होने से कुल का चिराग बुझ गया। वह नारदीगंज प्रखंड कार्यालय में कृषि विभाग में ननौरा पंचायत का किसान सलाहकार था। घटना बीते रात गुरुवार को तकरीबन 10 बजे हुई। पुलिस ने शव को बरामद कर शुक्रवार की सुबह में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।घटना की खबर मिलते ही स्वजनों व शुभचिंतकों में मातम छा गया। परिजनों को रो रोकर बूरा हाल हो रहा था। बताया जाता है कि किसान सलाहकार धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरज बीते रात में अपने घर से किसी काम को लेकर गांव की ओर जा रहा था।रास्ते में बिजली पॉल के स्टेक को छू लिया।उसमे बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था।सम्पर्क में आने से अचेतावस्था होकर भूमि पर गिर गया गिरते ही वह जोर से चिल्लाने लगा। तभी पड़ोसी लोग अपने छत पर से नीचे देखा और लोग हल्ला करने लगे तत्काल काफी संख्या में लोग उक्त स्थल पर पहुँच कर लाठी से पॉल में लगे स्टेक से छुड़ाया। तबतक स्थिति गम्भीर हो चुका था।जल्द ही ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज लाया गया।लेकिन मृतक रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।बावजूद स्वजनों व ग्रामीणों को विश्वास नहीं हुआ और स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आये वहाँ कार्यरत चिकित्सक डॉ नवीन कुमार ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर एसआई मदन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे और शव को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया में जुट गए। मृतक को दो पुत्री व एक पुत्र है।पत्नी जुली देवी समेत अन्य परिजन भी इस सदमे को झेल नही पा रहें थे।मृतक घर का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था।सभी का आशा अरमान उसी पर था।लेकिन विधि का विधान ने परिवार पर पहाड़ सा मुश्किल खड़ा कर दिया। इधर इस घटना की खबर स्वजनों ने बीडीओ राजीवरंजन,बीइओ अमरनाथ मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी को दिया अधिकारियों ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि सरकारी प्रावधानों के मुताबिक मृतक के आश्रितो को सहायता राशि समेत अन्य लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।घटना की खबर पाते ही पूर्व मुखिया सह ग्रामीण संजय कुमार, डीलर जगदेव प्रसाद, आलोक कुमार, राकेश कुमार, वार्ड सदस्य सरिता देवी,मिथिलेश कुमार,राजकुमार प्रसाद कुशवाहा, रामाशीष शर्मा समेत अन्य लोग मृतक के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए आपदा  राहत कोष से मृतक के आश्रितो को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग डीएम से किया है। ताकि परिवार का भरण पोषण किया जा सके।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST