
सड़क दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों से मिली जदयू नेत्री सुषुमलता कुशवाहा, बंधाया ढांढस
रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर (भोजपुर)। पिरो-बिहिया स्टेट हाईवे पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करने जगदीशपुर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी रही सुषुमलता कुशवाहा शनिवार को प्रखण्ड अंतर्गत बौलीपुर पहुँची। जहां पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। सुषुमलता ने युवक की मौत पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत दुखद घटना है इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिजनों के साथ हैं। उन्होंने बताया कि जगदीशपुर सीओ से बात की, उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्दी मुआवजे की राशि का चेक परिजनों को सौंप दी जाएगी। गौरतलब हो कि शुक्रवार को बौलीपुर निवासी स्वर्गीय मुक्ति नारायण कुशवाहा के पुत्र विकेश कुमार का सड़क दुर्घटना में मौत हो गया था। जबकि साथी हीरालाल राम के पुत्र अमरजीत राम जख्मी हो गया। बता दें कि मृत विकेश का शादी इसी वर्ष 26 मई को हुई थी। विकेश की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी, महेश कुशवाहा, मुमताज वारसी, सिद्धेश्वर सिंह, सुरजीत कुशवाहा, अजय कुशवाहा, सतेंदर पासवान, नरेंद्र कुशवाहा सहित अन्य मौजूद रहे।
0 Response to "सड़क दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों से मिली जदयू नेत्री सुषुमलता कुशवाहा, बंधाया ढांढस"
एक टिप्पणी भेजें