जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित पीएचसी की चार टीमों ने घर-घर जाकर 18 लोगो को उपाचार कर कोविंड संक्रमण मरीजो को किया मुक्त


पूर्वी चम्पारण (रामगढ़वा)
जिला स्वास्थ्य समिति पूर्वी चंपारण तथा जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार पूर्वी चंपारण जिले में साथी ऐप के माध्यम से भी इलाज से मुक्त हुए मरीजों का घर-घर जाकर चार सप्ताह तक ट्रैकिंग चलाने के लिए पीएचसी टीमों की गठन की गई हैं। इस साथी ऐप के माध्यम से रामगढ़वा प्रखंड में चार सदस्य टीम गठित हुआ है। जिसमें टीम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रहस्त कुमार प्रखंड प्रबंधक केयर इंडिया नीबीत कुमार ,फार्मासिस्ट जियाउल हक तथा एएनएम पूनम कुमारी शामिल है। चार टीमो के द्वारा प्रतिदिन जिला से उपलब्ध कराए गए मरीजों की सूची के अनुसार उनके घर पर जाकर उनका स्वास्थ्य जांच किया जाता है । जिसमें उनका ब्लड प्रेशर, शुगर, पल्स, spo2 इत्यादि का जांच किया जाता है।
उक्त बातों की जानकारी पीएचसी प्रभारी डॉ० प्रहस्त कुमार ने शनिवार को बताया कि अभी तक रामगढ़वा प्रखंड में कुल अठारह लोगो की कोविड संक्रमण से मुक्त की गई हैं। मरीजो के घर जाकर उनके स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST