कोरोना से बचाव को लेकर भाकपा-माले ने जागरूकता अभियान चलाकर जरूरतमंदों में बांटे साबुन, मास्क



अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर : जिला के कल्याणपुर प्रखंड में चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर चौक के निकट कोरोना संक्रमण से बचाव को कोरोना वैक्सीन लेने को लेकर  भाकपा-माले ने जागरूकता अभियान चला जरूरतमंदों में साबुन व मास्क का वितरण किया।इसका नेतृत्व भाकपा-माले कल्याणपुर व पूसा प्रखंड सचिव दिनेश सिंह एवं अमित कुमार ने किया।इस दौरान नेताओं ने वैक्सीन लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया।माले प्रखंड सचिव दिनेश सिंह ने लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहने की अपील की।उन्होंने लोगों से मास्क लगाने व घर में ही रहकर स्वस्थ व सुरक्षित रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मास्क लगाकर ही कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सकता है।
इसके अतिरिक्त भी सावधानी बरतने की जरूरत है। कहा कि आवश्यक काम हो तभी घर से निकलें एवं समय-समय पर हाथ धोते रहे एवं शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें।इस दौरान भाकपा-माले पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार ने भी लोगों को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूक किया।उन्होंने कहा कि खुद वैक्सीन लगवाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें,उन्होंने हाथों को साबुन से करीब 20 सेकेंड तक धोने और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की,जागरूकता अभियान में आइसा पूसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार,महेश सिंह,  राहुल कुमार इत्यादि शामिल थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST