लॉकडाउन का पालन कराने सुबह से ही सड़क पर उतरे अधिकारी, फील्ड में शिफ्ट सब्जी मंडी

रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी

भोजपुर/जगदीशपुर। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के उद्देश्य को लेकर लगाए गए लॉकडाउन को सख्ती से अनुपालन कराने के लिए शनिवार को सुबह में ही  स्थानीय जगदीशपुर बीडीओ राजेश कुमार, सीओ जयराम प्रसाद सिंह व थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह दल बल के साथ सड़क पर उतर गए। इस दौरान पुलिस-प्रशासन द्वारा नगर के सदर बाजार व अलगड़ाहा में लगने वाले सब्जी मंडी को अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सवारथ साहू प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सब्जी मंडी को शिफ्ट किया गया। साथ ही, सब्जी विक्रेताओं को हिदायत दी गई कि अगले आदेश तक सब्जी मंडी यही लगेगा।


इस दरमियान सब्जी विक्रेताओं में खलबली मची रही।बीडीओ व सीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि सब्जी मंडी को फील्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही, प्रखंड अंतर्गत इसाढी व हरीगांव बाजार को बंद किया गया। आगे द्वय ने बताया कि दुकानदारों को हिदायत दी गई है यदि कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर, नगर व प्रखंडों में पुलिस अफसरों ने लॉकडाउन के पालन का जायजा लिया। कुछ जगहों पर प्रशासन को सख्ती भी बरतनी पड़ी। बीडीओ व सीओ ने आम लोगों से अपील की, की कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी लोग निश्चित रूप से सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मास्क अनिवार्य रूप से पहने, सामाजिक दूरी का अवश्य पालन करें। इस तरह से पुलिस की सख्ती से लॉकडाउन का असर नगर व प्रखंडों में भी दिखने लगा। नगर की विभिन्न सड़कें वीरान रही, सदर बाजार, ब्लॉक मोड़ व नया टोला मोड़ पर सन्नाटा पसरा रहा। प्रशासनिक अफसरों का काफिला दिनभर लॉक डाउन का जायजा लेते रहा।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST