प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य हेतु जिप अध्यक्ष के फर्जी मोहर से किया गया अनुमोदन-जिप अध्यक्ष ने कहा इसमें अरबों रुपए का हो सकता है गबन की संभावना


भागलपुर(अमरजीत सिंह )
-जिले में रुपयों का आरोप प्रत्यारोप लगना पुराना मामला है।आये दिन शहर में इस तरह के मामले उजागर होते रहते हैं।इसी क्रम में एक नया मामला सामने आया है जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले के सभी प्रखंड के गांवों में सड़क निर्माण का कार्य किया जाना है। जिसके तहत जिला परिषद इसको मानिटरिंग करने का आदेश दिया गया है। गांवों के प्रमुख के द्वारा सड़क की मांग किये जाने पर वहां से डिपीआर तैयार कर के भेजा जाता है।तब जिला परिषद अध्यक्ष, डायेरेक्टर , और डीडीसी द्वारा बैठक कर इसपर अनुमोदन किया जाता है, लेकिन इस जिला परिषद अध्यक्ष के बिना ही उनके फर्जी मोहर से गोराडीह प्रखंड, जगदीशपुर प्रखंड के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को पास कर दिया गया है। जिसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष का गुस्सा सातवें आसमान पर है सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष टूनटून साह ने प्रेस को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बिना मेरे सूचना के ये कैसे हो सकता है। हम मानते हैं लाकडाउन लगा था तो वर्चुअल मिटींग कर जानकारी दी जा सकती थी। लेकिन यहां बिना मेरे जानकारी के ही ये कर दिया गया। मेरा फर्जी मोहर लगाया गया है।आगे उन्होंने बताया कि मुझे इसकी सूचना 29 म‌ई को मिली उसके अगले दिन रविवार था तो आज मैंने प्रेस को‌ बुलाया है। उन्होंने कहा बिना मेरी अनुमति के ये कैसे हो गया।इसमें मैं डायरेक्टर और डीडीसी को दोषी मानता हूं। उन्होंने कहा कि मैं इसको लेकर जिला अधिकारी और कमीशनर के पास जाउंगा।इसमें अरबों रुपयों का के गड़बड़ी का मामला हो सकता है।

क्या कहते हैं भागलपुर के  डीडीसी सुनील कुमार -

जब डीडीसी सुनिल कुमार से इस मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमको इस विषय पर कुछ मालूम नही है।आप उन्हीं से पूछ लिजिए

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST