-->

मेरी ब्लॉग सूची

उजियारपुर में एक स्वास्थ केंद्र में 10 वर्षो से ताला लगा हुआ है, स्वास्थ केंद्र का निजी उपयोग हो रहा है ।

उजियारपुर में एक स्वास्थ केंद्र में 10 वर्षो से ताला लगा हुआ है, स्वास्थ केंद्र का निजी उपयोग हो रहा है ।



अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर : उजियारपुर प्रखंड के पतैली पूर्वी पंचायत के वार्ड 1 में ये उपस्वास्थ केंद्र करीब 10 वर्ष पूर्व में बनाया गया जिसको विभाग के द्वारा अभी तक तक ताले नही खोला गया न ही कभी कोई डॉक्टर नजर आया ,दो बेड का ये हॉस्पिटल अभी किसी के निजी उपयोग में है , बार बार प्रभारी को भी बोला गया लेकिन अनसुना कर दिया गया योजना और राशि कही दर्षाया हुआ नही है।
इससे स्पष्ट होता है कि पेपर पर अस्तपताल चल रहा है और जनता को इससे कोई लाभ नही है इसमे जो रकम सरकार के द्वारा खर्च के लिए डॉय जाता है उसकी जांच की जाए आखिर वर्षो से इस अस्तपताल से लोगो को लाभ क्यों नही मिला और सरकार के द्वारा भेजिए गई रकम कहा कैसे खर्च हुआ। इसमे लोगो का कहना है
कि बहुत बड़ा घोटाला साबित होगा जिसमें योजना पट भी नही लगाया गया आज इस  महामारी में लोगो को 15 वर्ष पूर्व की याद आ रहा कि यहाँ पुस्तकालय पर डॉक्टर रहा करते थे और दबाई भी राहत था  जिससे गरीब लोग अपना उपचार आसानी से करा लेते थे आज सरकार सुशासन का गुणगान कर लोगो से वोट ले तो लेते हैं लेकिन उनके सुरक्षा के नाम पर सिर्फ कागजो पर सारी सुविधा जनता को मिल रहा है अगर जांच की जाए तो निश्चित ही इसमे सरकारी पैसे का दुरुपयोग की घोटाला सामने निकल कर नजर आने की संभावना हैं।

0 Response to "उजियारपुर में एक स्वास्थ केंद्र में 10 वर्षो से ताला लगा हुआ है, स्वास्थ केंद्र का निजी उपयोग हो रहा है ।"

एक टिप्पणी भेजें

LATEST