मिट्टी खुदाई के दौरान मिली भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति दर्शन के लिए उमड़ा भीड़!

MADHUBANI:( नवीन नायक)
मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के बलवा पंचायत के वैरवा गाँव मे खेत में मिट्टी खुदाई के दौरान लगभग 5 फीट के अष्टधातु की भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली है,जिसे तत्काल ग्रामीणों के सहयोग से गाँव के ही ब्रह्म स्थान में रखा गया है। जिसे देखने के लिए आस पास के गांवों से हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं की भीड़ उमर पड़ा! जानकारी के अनुसार बतादूँ पूर्व मुखिया मो. लतीफ राइन अपने खेत मे दो मजदूर से मिट्टी कटवा रहा था,जिस दौरान एक फ़ीट की गहराई पर कुदाल पत्थर से टकराया तो इसके बाद मजदूरों ने खोदना शुरू किया। जहाँ विशाल भगवान विष्णु की प्रतिमा था,गाँवो के लोगों के सहयोग से मूर्ति को उठाकर गाँव के ब्रह्मबाबा स्थान पर ले जाकर रखा गया,जहाँ ग्रामीणों के द्वारा पूजा अर्चना शुरू किया जा रहा है, वंही दर्जनो ग्रामीण ने बताया यह चमत्कार के रूप में कह सकते है,जमीन के मात्र एक फिट से भी कम जमीन के नीचे यह मूर्ति मिली है,ग्रामीणों के सहयोग से भगवान विष्णु का भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा! 

बाईट- हिरजू  पासवान, मजदूर! 
बाईट- ग्रामीण!

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST