नल जल योजना में अनियमितता के खिलाफ महादलितो का फूटा आक्रोश!

MADHUBANI:(नवीन नायक)
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कूमार का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल योजना किसी न किसी घोटाले को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोर रही है चर्चा मे बना हुआ है! इसी बीच मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के सिसौनी पंचायत में सरकार की महत्वकांक्षी नल जल योजना हो रही भ्रष्टाचार अनियमता को लेकर पंचायत के वार्ड संख्या 1 के महादलित बस्ती के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है!पंचायत के किसी भी वार्ड में नल से जल टपकना तो दूर कई वार्डो में टंकी शेड तक नहीं बनाया गया है. कहीं एस्ट्रेक्चर बना हुआ है, तो टंकी नदारद है, यदि टंकी चढ़ा हुआ है,तो टोटी लगना बाकी है, जहां  टोटी  लगी हुई है, तो पानी की सप्लाई नहीं हो रही है.कहीं पाइप लाइन नही बिछी हुई है तो कंही एस्ट्रेक्चर बनना बाँकी है. इसी प्रकार ढेरों समस्याएं देखने को मिल रहा है! इस समस्याओं को लेकर वार्ड संख्या 1 मे दर्जनों महादलित बस्ती का लोगों ने पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्य के विरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन किया है.आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि सिसौनी पंचायत में सरकार की महत्वकांक्षी नलजल योजना भ्रष्टाचारी का भेंट चढी हुई है. योजना की राशि का पुरी तरह बंदरबाट हो रहा है.जिसकी गहराई से जांच हो तो क्रियान्वयन समिति पर गाज गिर सकती है लेकिन बीडीओ के द्वारा किसी भी प्रकार का कार्रवाई नहीं की जा रही है.इस मामले को लेकर बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि राशि कि मामले की जांच की जाएगी.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST