डोरीगंज पुलिस द्वारा खाली ट्रक व ट्रैक्टर चालकों से अवैध पैसा वसूली का वीडियो वायरल

सारण: (पन्नालाल कुमार)
गड़खा-चिरांद मुख्य मार्ग पर डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोल्डिनगंज ढाला के समीप शुक्रवार दोपहर डोरीगंज थाना के पुलिस द्वारा बालू लोड करने जा रहे खाली ट्रक और ट्रैक्टर चालकों से पैसा वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही वीडियो में मास्क लगाए एक पुलिसकर्मी पैसा वसूलते स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। वही पैसा देने वाले वाहन चालकों द्वारा वीडियो में घूसखोर पुलिस वालों के लिए  कुछ अशब्द का भी प्रयोग किया गया है। बता दें कि आरा-छपरा पुल के दक्षिणी छोर सूरतपुर गांव के समीप पुलिस चेकपोस्ट पॉइंट के समीप गोली लगने से 4 मार्च को एक खलासी की मौत हो गई।


घटना में अमनौर थाना क्षेत्र के सोनहो बिशनपुरा गांव निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उस दौरान वाहन चालकों द्वारा आरोप लगाया गया कि आरा जिले के बरहरा पुलिस के जवानों द्वारा ट्रक चालकों से 5 हजार की मांग की जा रही थी, नहीं देने पर ट्रकों पर डंडे चलाकर शीशे तोड़ दी गई एवं कई ट्रकों को टायर पंचर किया गया। जिसके बाद ट्रक चालकों और पुलिस में बकझक शुरू हो गई। इस क्रम में बड़हारा थाने के एक पुलिसकर्मी के पिस्तौल से गोली चली और एक खलासी को गोली लग गई, जिसमें उसकी मौत हो गई।हालांकि घटना छपरा जिले डोरीगंज क्षेत्र में हुई, परंतु पुलिस आरा जिले की थी। अभी तक इस मामले में पुलिस द्वारा दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक कि पुलिस द्वारा यह भी स्पष्ट नहीं किया गया किसके बंदूक से फायरिंग हुई और इस मामले में दोषी कौन है?


Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST