दुलौर यात्री शेड के समीप पुलिया निर्माण की मांग को लेकर सौंपा आवेदन

जगदीशपुर/आरा। (सूरज कुमार राठी)।
आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे एनएच थर्टी पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र में दुलौर यात्री शेड के समीप पुलिया निर्माण की मांग को लेकर उतरवारी जंगल महाल पंचायत की पंचायत समिति सदस्य ज्योति देवी व पूर्व वार्ड सदस्य धनजीलाल के  अगुवाई में ग्रामीणो ने अनुमंडल कार्यालय मे आवेदन सौंपा है। उक्त आवेदन के माध्यम से ग्रामीणो ने अपनी समस्या का जिक्र करते हुए बताया है कि किसान एनएच थर्टी के दोनो तरफ खेती का कार्य करते है व बगल मे विद्यालय होने के कारण बच्चों का भी सड़क पार कर आना जाना लगा रहता है। इसके साथ ही कई गांवों के ग्रामीणों का भी आना जाना रहता है। ऎसे मे फोरलेन बनने के बाद सड़क आर पार करने मे सभी को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए इस परेशानी को देखते हुए दुलौर यात्री शेड के समीप एनएच थर्टी के नीचे-नीचे आवागमन बहाल यानी भूमिगत पुलिया निर्माण की आवश्यकता है। ग्रामीणो का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन अनुमंडल कार्यालय में सौपकर इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री बिहार, पथ निर्माण मंत्री सहित अन्य जगहो पर प्रतिलिपि प्रेषित किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST