एके-47 कांड: अनंत सिंह के केस में सोमवार को सुनवाई, शनिवार को नहीं हो पाई लिपि सिंह की गवाही


PATNA:
मोकामा के आरजेडी विधायक अनंत सिंह के खिलाफ एके-47 बरामदगी के मामले में एसपी लिपि सिंह की गवाही टल गई। शनिवार को इस मामले के अलावा एक और मामले में अनंत सिंह की कोर्ट के अंदर पेशी हुई लेकिन एसपी लिपि सिंह की गवाही नहीं हो सकी।

इसलिए टली सुनवाई

शनिवार को विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल से लाकर एमपी एमएलए कोर्ट में दो अलग-अलग मामलों में पेश किया गया। पहला मामला पटना के सचिवालय थाना इलाके से जुड़ा है जबकि दूसरा मामला बाढ़ थाने से एमपी एमएलए कोर्ट में एके-47  की बरामदगी का है। इस मामले में बाढ़ की तत्कालीन ASP लिपि सिंह की गवाही नहीं हो सकी। दरअसल इस मामले की सुनवाई कर रहे विशेष विशेष कोर्ट के जज विपुल सिन्हा का तबादला हो गया है।

विशेष कोर्ट के जज विपुल सिन्हा का तबादला कटिहार हो गया है। अब इस मामले में गवाही के लिए 4 जनवरी की तारीख तय की गई है। सोमवार 4 जनवरी को यानि कल इस मामले में एक बार फिर से सुनवाई होगी। जज विपुल सिन्हा की जगह शनिवार को एडीजे प्रजेश कुमार को स्पेशल कोर्ट का प्रभार दिया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST