लाईन होटल में करते थे शराब का कारोबार पुलिस ने किया शराब के साथ गिरफ्तार

मोतिहारी: (दिवांशु रमन) बिहार में शराबबन्दी हवा की तरह हो गया है दिखता कही नही है लेकिन लोगों को उपलब्ध हर जगह हो जाता है 
बिहार में नीतीश कुमार ने पूर्ण रूप से शराबबन्दी लागू तो कर दी है लेकिन पूर्ण रूप से बन्द नही कर पाए आए दिन बिहार के किसी ना किसी जिलों में हररोज शराब की छापेमारी होती है और कारोबारी जेल भी जाते है लेकिन फिर भी शराब का धंधा मंदा नही होता दिख रहा है पुलिस के लिए चुनौती बनी है ये शराबबन्दी 
ताजा मामला मोतिहारी जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के भेलानारी का है जहाँ पर एक बाबा लाईन होटल में शराब का कारोबार कर रहे कारोबारी को गुप्त सूचना पर गोविंदगंज इंस्पेक्टर सरफराज अहमद ने अपनी टीम के साथ सुबह के 4 बजे होटल पर धावा बोल मुड़ा गांव के निवाशी रूपेश सिंह को धर दबोचा और होटल से 7 लीटर देशी शराब भी बरामद किया उसके बाद पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर आगे की कार्यवाई करने में लगी है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST