नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में हुए कई फैसले, वार्ड पार्षदों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर किया गया विचार-विमर्श


जगदीशपुर (भोजपुर)(सूरज राठी)।
नगर पंचायत, जगदीशपुर के सभाकक्ष में शनिवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता नगर उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने की। कार्यवाही की शुरूआत में पहले की बैठक में लिए गए विभिन्न निर्णयों को संपुष्टि प्रदान किया। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना, होल्डिंग टैक्स वसूली व नए बन रहे आवासों से संबंधित नक्शा बनाने, अतिक्रमणकारियों विरुद्ध मुहिम चलाने, कबीर अंत्येष्टि समेत अन्य कार्यों की समीक्षा कर गहन विचार-विमर्श की गयी। तत्पश्चात सर्वसम्मति से  नगर पंचायत, जगदीशपुर क्षेत्र को नगर परिषद बनाने संबंधित प्रस्ताव विभाग को भेजे जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में वार्ड पार्षदों ने वार्ड की साफ-सफाई व  समस्याओं को प्रमुखता से अपनी बात रखा। इस दौरान संबंधित कर्मियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। नपं उपाध्यक्ष ने बताया कि सभी वार्डों में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराने को लेकर संबंधित कर्मियों को निर्देशित करने के साथ साथ लंबित पड़े योजनाओं के शीघ्र निष्पादन व जनहित में नए योजनाओं का चयन किया गया। इस मौके पर प्रभारी कार्यपालन पदाधिकारी कृष्ण मुरारी, वार्ड पार्षद सुमित्रा देवी, शशिकमल, उमा देवी, अन्नपूर्णा देवी, संजय पासवान, रंजीत राज, कमरुन्निसा, अर्जुन प्रसाद, डोली देवी, रविंद्र चौधरी, गंगाजली देवी, सरोज देवी, धनुपरा देवी, रीता कुमारी ज्योति कुमारी और सुरेंद्र साह उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST