बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बैठक कर हार की कल समीक्षा करेगा राजद, इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी पार्टी बनने के बाद भी सत्ता से दूर रहा राजद अपने हार के कारणों की समीक्षा करेगा। इसके लिए पार्टी ने 21 दिसम्बर को समीक्षा बैठक बुलाई है। 


विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद होने जा रही राजद की यह पहली बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण होगी। इसमें चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा किसान आंदोलन को लेकर कृषि कानूनों पर भी चर्चा होगी। पार्टी राज्य की कानून-व्यवस्था सहित अन्य मसलों पर भी सभी से राय लेगी। इसके लिए नेताओं को लिखित रूप से अपनी राय लाने के लिए कहा गया है। 

पार्टी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर को होने वाली समीक्षा बैठक में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार, सभी जिला अध्यक्ष, सभी जिले के प्रधान महासचिव को भी इस बैठक में बुलाया गया है। प्रदेश राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के निर्देश पर बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह करेंगे। प्रधान महासचिव आलोक मेहता बैठक का संचालन करेंगे। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता इसमें भाग लेंगे। प्रदेश राजद कार्यालय में 11 बजे से बैठक होगी।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST