शिवहर में बड़ी कार्रवाई, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

शिवहर। शराब के गिरफ्तार धंधेबाज को छोड़ने के मामले में शिवहर नगर थाने के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, उनमें शिवहर नगर थानाध्यक्ष सामर्थ कुमार, अपर थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार और थाना लेखक मनोरंजन सिंह शामिल हैंं। तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। एसपी संतोष कुमार की अनुशंसा पर आईजी गणेश कुमार ने तीनों के खिलाफ यह कार्रवाई की है। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि अक्टूबर माह में शराब के दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया था। इनमें एक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दूसरे को थाने से ही छोड़ दिया गया था। मामले की प्राथमिकी नगर थाने के अपर थानाध्यक्ष द्वारा दर्ज की गई थी। वहीं थाना लेखक द्वारा दैनिक प्रतिवेदन लंबित रखा गया था।


मामले की जांच एसडीपीओ से कराई गई थी। एसडीपीओ के जांच प्रतिवेदन के आलोक में एसपी ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा आईजी से की थी। आईजी ने तीनों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच में सामने आया है कि उक्त पुलिस अधिकारियों ने कर्तव्यहीनता,अनुशासनहीनता एवं कर्तव्य में लापरवाही का परिचय दिया है। लिहाजा सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा हैं कि आगे भी इस तरह का मामला सामने आता है तो कार्रवाई की जाएगी। कर्तव्यपालन में लापरवाही और भ्रष्टाचार करने वाले किसी कीमत पर नहीं बख्शे जाएंगे। एसपी की इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। उधर, एसपी ने रघुनाथ प्रसाद को शिवहर नगर थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST