सारण में चुनावी सभा में नीतीश कुमार ने खोया आपा, कहा- वोट नहीं देना है तो मत दो लेकिन हंगामा मत करो


SARAN:
जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. नीतीश कुमार की पहली सभा मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के ओलहनपुर इलाके में हाई स्कूल मैदान में सम्पन्न हुई. वहीं दूसरी सभा परसा विधानसभा क्षेत्र में डेरनी सुतिहार में हुई. पहली सभा में लोगों की भीड़ कम दिखी यानी लगभग फ्लॉप की स्थिति दिखी. वहीं दूसरी सभा में उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा.

नीतीश कुमार ने हंगामा कर रहे लोगों को राजद उम्मीदवार छोटेलाल राय का आदमी करार देते हुए चेताया और उसके बाद चंद्रिका राय की पुत्री तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या को लेकर उन्होंने दुख भी जताया. बहरहाल चुनावी सभा में पारिवारिक संबंधों में आई खटास का जिक्र के सियासी मायने तलाशने के काम शुरू हो गया है. अब किसको इसका सियासी फायदा मिलता है और किसको इस मामले को लेकर नुकसान उठाना पड़ेगा यह वक्त बताएगा लेकिन पहली बार चंद्रिका राय की बेटी का मंच पर होना अपने आप में बहुत कुछ कह जाता है

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST