दिल्ली-कटिहार के बीच 23 से चलेगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें यूपी के किन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज


DESK:
रेलवे ने दशहरा, दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए यूपी व बिहार के लोगों को बड़ी राहत दी है। कई पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान हुआ है। इनमें से अधिकांश ट्रेनें यूपी और बिहार के विभिन्न शहरों से होकर गुजरेंगी।  इसी के साथ रेलवे दिल्ली से कटिहार के लिए साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रहा है।  

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 04084/04083 दिल्ली-कटिहार-दिल्ली साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलेगी। इसकी शुरुआत 23 अक्टूबर से दिल्ली से होगी। यह साप्ताहिक ट्रेन सिर्फ शुक्रवार को चलेगी, जबकि वापसी में यह शनिवार को चलेगी। इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन करना होगा। ट्रेन नंबर 04084 दिल्ली-कटिहार साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार दिल्ली से रात 11:00 बजे चलेगी। जो गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, हाजीपुर होते हुए दूसरे दिन रात दस बजे कटिहार पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 04083 कटिहार-दिल्ली साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को रात 11:00 बजे कटिहार से चलेगी जो खगड़िया, बेगूसराय, हाजीपुर, मुरादाबाद होते हुए रात 10:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इन पूजा स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे। 

मैहर स्टेशन पर रुकेगी अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मां शारदीय क्वार नवरात्रि मेले के दौरान अहमदाबाद- गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन को पश्चिम मध्य रेलवे के मैहर स्टेशन पर स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है। जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बुधवार को बताया कि अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 09083/09084 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद तथा ट्रेन संख्या 09089/09090 अहमदाबाद- गोरखपुर- अहमदाबाद स्पेशल का दोनों दिशाओं में दो मिनट का स्टॉपेज का 31 अक्टूबर तक दिया गया है। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि कृपया वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाईंस का पालन करें। आरोग्य सेतु एप मोबाइल में डाउनलोड करें तथा 01.30 घंटा पूर्व स्टेशन पर पहुंचे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST