बिहार चुनाव: पालीगंज विधानसभा सीट पर वोट मांगने पहुंचे JDU विधायक को करना पड़ा ग्रामीणों के विरोध का सामना, जानिए क्यों


पालीगंज। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जैसे जैसे मतदान का दिन नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों के दौरे भी बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही कहीं कहीं प्रत्याशियों को मतदाताओं का आक्रोश भी झेलना पड़ रहा है। रविवार को ऐसा ही नजारा पालीगंज विधानसभा सीट के बहेरिया निरखपुर गांव में देखने को मिला। जहां निवर्तमान विधायक और जेडीयू प्रत्याशी जयवर्द्धन यादव के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा। दरअसल विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी 'वोट बहिष्कार' की खबर पर वे बहेरिया निरखपुर गांव के मतदाताओं को मनाने पहुंचे थे। विधायक कुछ बोलते उससे पहले ग्रामीणों ने ही उनका विरोध करना शुरू कर दिया। मतदाताओं ने विधायक से स्पष्ट शब्दों में कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं। पहले रोड तब वोट।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST