प्याज की कीमतें बढ़ीं तो, गोदाम का ताला काट कर साढ़े सात लाख का प्याज चुरा ले गए

PATNACITY: बिहार में चुनाव की सरगर्मी के साथ आलू- प्याज की कीमत में बढ़ोतरी तेज हो गई है. इसके  साथ ही प्याज चोर भी सक्रिय हो गये है. ताजा मामला फतुहां थाना के सोनारू इलाके की है. जहाँ सोनारू गॉव से हाइवे पर जाने वाले रास्ता पर बीती रात चोरों ने प्याज गोदाम का ताला काट कर साढ़े सात लाख का 375 बोरी प्याज की चोरी कर लिया. इसके अलावे चोरो ने गोदाम के कार्यालय में रखे आलमारी तोड़ कर 7500 रुपये , दो ट्रैक्टर की बैट्री , कांटा समेत कुल लगभग आठ लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया.

इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच में जुट गयी , हालांकि पुलिस कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.

वहीं पीड़ित प्याज व्यवसायी धीरज कुमार ने बताया कि गुरूवार शाम में गोदाम बंद कर घर चले गए थे आज सुबह जब गोदाम पर आए तो गोदाम का मेन गेट खुला हुआ था. अंदर जाने पर देखा गए कि सीरियल नम्बर से रखे गए 1000 बोरी में 375 बोरी प्याज कम दिखे और बाकी बोरे बिखरे पड़े थे, अंदर के दो कमरों का ताला काटा गया था जिसपर थाना को सूचना दिए. बता दें कि पिछले साल 2019 में भी चोरों ने इसी गोदाम से दस लाख की प्याज की चोरी किया था. जिसमें पुलिस अब तक निष्क्रिय रही है .

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST