रघुवंश प्रसाद का निधन: RJD का झंड़ा झुका, सभी कार्यक्रम सात दिनों तक रद्द

PATNA: राजद कार्यालय में रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर श्रद्धाजंलि सभा हुई। साथ ही उनके सम्मान में पार्टी का झंडा झुका दिया गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने उनकी तस्वीर पर फूल-माला चढ़ा कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। साथ ही कहा कि सात दिनों तक पार्टी कार्यकर्ता शोक मनाएंगे और इस अवधि में पार्टी के सभी कार्यक्रम रद रहेंगे।

इस अवसर पर नेताओं और कार्यकर्ताओ ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धाजंलि दी। नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें अभिभावक बताया। विधायक तेजप्रताप यादव, सांसद मीसा भारती, पूर्वमंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, डॉ. रामचन्द्र पूर्वे, भोला यादव, रमई राम, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, अशोक कुमार सिंह, शिवचन्द्र राम, आलोक मेहता, तनवीर हसन ने भी शोक जताया है। 

आदरणीय रघुवंश बाबू समाजवाद को परिभाषित करने वाले सर्वश्रेष्ठ नेता थे। उनके जीवन, रहन-सहन, भाव-भंगिमा और विचारों में समाजवाद, गरीब और जन उत्थान की विचारधारा रचती बसती थी। आज राजद और देश ने अपना सच्चा सिपाही खोया है। अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि।
राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री
रघुवंश भाई नहीं रहे। इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा। हम कह सकते हैं कि रघुवंश भाई राजनीति में विलुप्त हो रही पीढ़ी के नेता थे। अब नए लोग अपने बुढ़े-बुजुर्गों से ऐसे नेता की कहानियां सुना करेंगे। उनकी स्मृति में मैं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।
- शिवानन्द तिवारी, राजद उपाध्यक्ष

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST