विधायक प्रतिनिधि साइकिल पर निकले जन समस्याएं सुनने,कहा- गरीबों की जेब पर डाका डाल रही सरकार

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी से वाहन चलाना मुश्किल


जगदीशपुर।(सूरज कुमार राठी) विधायक प्रतिनिधि अजय यादव ने लगातार पेट्रोल व डीजल के दामों में जारी बढ़ोतरी को लेकर गुरुवार को साइकिल पर चढ़कर सड़क पर उतर आए। विधायक प्रतिनिधि राजद प्रखंड कार्यालय से मुंह पर मास्क लगाए हुए साइकिल लेकर आरा-मोहनिया एनएच थर्टी मार्ग होते हुए गांव-देहात सहित पूरे नगर भ्रमण किया। अजय यादव ने कहां की आज के समय में वाहन चलाना मुश्किल हो गया है, इसलिए अब साइकिल पर ही जनसमस्याएं सुनने के लिए जा रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले माह से लगातार उछाल जारी है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी व सूबे के सरकार लगातार बिहार के लोगों की जेब में डाका डाल रही है। आम जनता को महंगाई की मार झेलने पड़ रही है। कोरोना व बाढ़ से लोग परेशान हैं।लेकिन, सरकार देखने और सुनने की तैयार नहीं है। गरीब परिवारों तक सरकार का कोई भी लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। बिहार की जनता भगवान भरोसे जी रही है।इसलिए साइकिल निकाल कर विरोध कर रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST