कोरोना इफेक्ट: न निकला ताजिया जुलूस न देखने को मिला परंपरिक काला

सदर बाजार, कोतवाली पठान टोली, चिक टोली,  मंगरी चौक समेत कूल 26 चौकों पर छोटी-बड़ी आकर्षक ताजिया रखी

● या हुसैन के नारे लगाते हुए मुस्लिम भाइयों ने मनाया मातम 

●कर्बला पहुंचकर मिट्टी का  किया पहलाम

●शांति व विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस


जगदीशपुर। कोरोना काल मे  इस बार मोहर्रम पर जगदीशपुर में ताजिया जुलूस  नहीं निकला। बसौना, संगम टोला, पठान टोली, सरकारी चौक, ख्वाजा मोहल्ला, राइन ब्रदर्स, सदर बाजार, कोतवाली, विशेन टोला, साई के तकिया, चिक टोली, दर्जी मोहल्ला लाल चौक, गरीबा पासी, चूडीहार मोहल्ला, मंगरी चौक समेत कूल 26 चौकों पर छोटी-बड़ी आकर्षक ताजिया रखी गई। ताजिया रखने से पहले या हुसैन के नारे लगाते हुए उनकी याद में मातम किया गया।
           सरकार व प्रशासन के निर्देशानुसार इस बार ताजिया (अखाड़ा) जुलूस नहीं निकलने के साथ-साथ परंपरिक काला-करतब का खूबसूरत प्रदर्शन भी नहीं किया गया। अपने-अपने चौक पर ही ताजिया रखकर मुसलमान भाइयों ने हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों की याद में मातम मनाएं। रविवार को संध्या चार बजे से सभी ताजियादार अपने-अपने चौक से मिट्टी का पहलाम करने के लिए निकले। पहलाम के लिए निकले मर्शिहा पढ़ते चल रहे मुसलमान भाइयों के चेहरे की उदासी का वह मंजर इमाम हुसैन एवं इमाम हसन के सच्चे कुर्बानी को याद करता दिख रहा था। इस दौरान सभी वीर कुंवर सिंह किला गेट के समीप मिट्टी लेकर एकत्रित हुए। तत्पश्चात वीर कुंवर सिंह किला परिसर में पहुंचकर सभी क्रमवार तरीके से लग गए। जहां दस मिनट मिलन के बाद पहलाम के लिए मंगरी चौक, झांझरिया पोखरा, डीएम रोड  पासी टोला होते हुए राजा के पोखरा स्थित कर्बला पहुंचकर मिट्टी का पहलाम किया गया।
             इस दौरान स्थानीय विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया, नप मुख्य पार्षद मुकेश कुमार गुड्डू सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। ताजिया अध्यक्ष बाबू दिन मंसूरी पुलिस प्रशासन सहित आए सभी लोगो का शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाए जाने पर शुक्रिया अदा  किया। 

 
इनसब का मोहर्रम पर्व को सफल बनाने में रहा योगदान

मोहर्रम पर्व को सफल बनाने में ताजिया कमेटी के अध्यक्ष बाबूदिन मंसूरी, सचिव इसरार वारसी, उपाध्यक्ष सिराज खान,खजांची शाहनवाज खान ,इम्तियाज खान, भोला खान , शशि कसेरा ,राम इकबाल कसेरा ,नसीम हाशमी, फिरोज मंसूरी ,यूनिस राईन,इकबाल वारसी, मुमताज वारसी, जलालुद्दीन मंसूरी, अलाउद्दीन कुरैशी, गोपाल भट्ट, खलील अंसारी, हाफिज अंसारी, अख्तर इदरीसी, निजामुद्दीन वारसी, आरजू राइन, शाहनवाज खान, हसमुद्दीन खान, समेत कई लोगों ने विगत दिनों से पर्व को सफल बनाने में लगे हुए।

एसडीएम और डीएसपी खुद कर रहे थे सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग

शांति और विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चौकस व सतर्क रहा। इस दौरान एसडीएम सीमा कुमारी व डीएसपी श्याम किशोर रंजन खुद कर रहे थे सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग। साथ मे वीडिओ कृष्ण मुरारी,सीओ जयराम प्रसाद, प्रभारी थाना अध्यक्ष रामस्वरूप राम, नपं मुख्य पार्षद मुकेश कुमार गुड्डू, नगर अभियंता रोशन कुमार पांडे सहित पुलिस फोर्स नजर आए। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासनिक अधिकारियों व आपसी तालमेल एवं प्रेम के साथ शांतिपूर्ण माहौल में सफलता पूर्वक मुहर्रम पर्व सम्पन्न हो गया।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST