जुलूस पर लगा रोक, मुहर्रम व गणेश पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक



रामगढ़वा (एम० कुमार) 
गणेश पूजा व मोहर्रम पर्व को  शांतिपूर्ण से मनाने के लिए  अंचलाधिकारी ने जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों से अपील की लॉकडाउन में सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी विशेष तौर पर रखी जाए। 
रामगढ़वा थाना अवस्थित परिसर में रविवार को आयोजित शांति समिति की बैठक सीओ मणिभूषण कुमार की अध्यक्षता की गई।
वही अधिकारियों ने बैठक में बताया कि हिन्दु और मुस्लिम दोनों धर्म के लोग शामिल होंगे।पर्व त्योहार में हुदंग करने वाले की  कड़ी निगरानी होगी। त्योहारों घर में मनाने का निर्णय लिया गया। कोई भी जुलूस नहीं निकलेंगे।
वही पंचायतों में कही-कही मेले  लगने वाले स्थानों की चिन्हित कर  जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को बताया और कहा कि माइकिंग द्बारा प्रचार कर सूचना दी जाए।
मौके पर सीओ मणि भूषण कुमार, बीडीओ राकेस सिंह,थाना पुअनि श्रीराम राम,अवधेश सिंह, प्रमुख कुमार,मुखिया चन्द्रिका प्रसाद,शमशुल जोहा अंसारी,मो०
शफीउल्लाह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजू भगत,संजीव सिंह,पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद,समाजसेवी ब्रजेश गुप्ता, चुनचुन कुमार, विश्वनाथ पांडेय, बालकिशोर प्रसाद,सरपंच राजा सहनी,मुन्ना कु० तुफानी,मस्जिद मौलाना इमाम, बबलू आलम, प्यारेलाल आलम,अवनीश आलम इत्यादि लोग उपस्थित थे

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST