मटिहानी के जदयू विधायक ने एक करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से पंचायत भवन का किया शिलान्यास



बेगूसराय- हरेराम दास जिले के मटिहानी प्रखंड के रामदीरी पंचायत 4 के पानापुर गांव में शुक्रवार को  जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने एक करोड़ 30 लाख की लागत से पंचायत भवन का शिलान्यास किया। विधायक बोगो सिंह ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर पंचायत भवन का शिलान्यास रखा। इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि चुनाव का बिगुल बज गया है। बिहार में नीतीश कुमार बिना भेदभाव किए हर जाति धर्म हर समुदाय के लिए विकास का कार्य कर रहे हैं। चुनाव आया है तो जंगलराज के नायक लालू राबड़ी के पुत्र भी झांसा देने आएंगे लेकिन आप लोग न्याय के साथ विकास के पुरोधा नीतीश कुमार का साथ  दें। बोगो सिंह ने लोगों से अपील किया कि वे जिस तरह 15 साल तक बिना भेदभाव किए बेटा बनकर मटिहानी विधानसभा का सेवा करने का कार्य किया है वे आगे भी करते रहेंगे। बिहार में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं जो आगे भी जारी रहेगा । पानापुर में पंचायत भवन बनने से यहां के लोगों को काफी फायदा होगा और उन्हें मटिहानी प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा बल्कि प्रखंड कार्यालय है यहां आकर सारा काम करेगा।






Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST