मंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र का वर्चुअल रैली फ्लॉफ, राजद ने लगाया आरोप

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पूर्व वर्चुअल रैली शुरू है। बीजेपी बिहार के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल रैली कर रही है लेकिन बीजेपी के रैली पर राजद लगातार हमलावर है। गुरुवार को पूर्वी चंपारण के मधुबन और हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के जनता से बीजेपी के बड़े नेता  वर्चुअल संवाद के माध्यम से जुड़े लेकिन राजद ने बीजेपी के वर्चुअल रैली पर तंज कसते हुए फ्लॉप बताया है।
मधुबन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राणा रंधीर सिंह सूबे के सहकारिता मंत्री हैं लेकिन मंत्री जी के वर्चुअल संवाद को फेसबुक पर लगभग लगभग 9 हजार लोगो ने देखा। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मधुबन विधानसभा के रैली को संबोधित किया तो पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने हरसिद्ध विधानसभा के वर्चुअल रैली को संबोधित किया। मधुबन से पूर्व विधायक शिवजी राय ने मंत्री के क्षेत्र में वर्चुअल रैली को सुपर फ्लॉप बताया। पूर्व विधायक श्री राय ने कहा कि मंत्री जी क्षेत्र में कोई भी काम नही किया है, मेरे द्वारा किये गए कार्यों को जनता को दिखाते है और धोखा देते है, अभी तो रैली फ्लॉप हुआ है चुनाव में मंत्री जी भी फ्लॉप हो जाएंगे। वही हरसिद्ध विधानसभा क्षेत्र के वर्चुअल संवाद में फेसबुक के माध्यम से 10 हजार से अधिक लोगो ने देखा है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST