सोन नदी में नहा रहे एक परिवार के चार बच्चों की डूबने से मौत, एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में गहराई में चले गए थे


अरवल. बिहार के अरवल जिले में रविवार दोपहर सोन नदी में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। एक दूसरे के बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं। चार बच्चों की मौत के बाद गांव में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो बच्चे अपनी मां के साथ ननिहाल आए थे। भाई-बहनों के साथ खेलते-खेलते वह सोन नदी चले गए। यहां नहाने के दौरान चारों गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने चारों के शव को बाहर निकाला।

गौहर अली के बेटे अफजर अली (7), बेटी आसिया परवीन (9), जहीर अंसारी के बेटे ताबीर अंसारी (7) और मंजर अंसारी की बेटी साइमा परवीन (8) के रूप में हुई है। इसमें मंजर और साइमा औरंगाबाद से अपने नाना को पास अरवल आए थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST