समस्तीपुर में 102 एम्बुलेंस कर्मचारियों का हड़ताल दूसरे दिन भी रहा जारी।


अमरदीप नारायण प्रसाद

 समस्तीपुर : हसनपुर पी.एस.सी के 102 एंबुलेंस कर्मचारी रामचरण शर्मा ई.एम.टी एवं चालक सुबोध कुमार और विधान पी.एस.सी के चालक मोहम्मद नौशाद एवं ई.एम.टी राजीव कुमार के साथ हसनपुर/विधान पुलिस के द्वारा चालक एवं टेक्नीशियन के साथ मारपीट गाली गलौज की गई थी इसको लेकर जिला के सभी 102 कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं।जिला के किसी भी अधिकारी के द्वारा अभी तक इसमें पहल नहीं की गई है। खबर लिखने तक संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के द्वारा कहा गया है की पेट्रोलिंग इंचार्ज एवं मौजूद सभी पुलिसकर्मी पर लिखित रूप से कार्रवाई नहीं की गई तो 48 घंटा के अंदर इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो सभी जिला के सभी कर्मचारी बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के बैनर के तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर एवं उग्र प्रदर्शन के साथ चले जाएंगे। अगर इस दौरान किसी भी मरीज को कुछ होता है इसकी सारी जवाबदारी आला अफसरों की होगी।

     धर्मेंद्र कुमार (जिलाध्यक्ष), अभिषेक कुमार (जिला उपाध्यक्ष), रमन कुमार झा (जिला सचिव), रोशन कुमार, भोला कुमार, मनोज कुमार, विजय कुमार, ओम प्रकाश गिरी, रमन कुमार आदि मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST