पुलिस गश्ती के सामने ही ट्रक चालकों से लूट रहे हैं लुटेरे, जवाब कौन देगा:- भानु प्रताप सिंह



तारकेश्वर प्रसाद

आरा :- बिहार के भोजपुर जिले के आरा में लगातार सड़क जाम से ट्रक चालक परेशान है, उनकी परेशानियों को देखते हुए ट्रक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह आरा के तेतरिया मोड़ पहुंचे और प्रेस वार्ता किया। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष को ट्रक एसोसिएशन के भोजपुर जिलाध्यक्ष अजय यादव यादव ने उनको फूल मालाओं और बुके देकर उनका स्वागत किया। वहीं प्रेस वार्ता करते हुए ट्रक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि लगातार आवेदन देने के बाद भी सरकार और उनके नुमाइंदे खामोश हैं । जिससे हमारे ट्रक चालकों में परेशानी बढ़ गई है। वहीं उन्होंने कहा कि हमें मालूम चला कि भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड के पियानिया के पास दर्जनों ट्रक चालकों से कुछ लोगों ने लूटपाट और मारपीट किया है और यह सभी घटना पुलिस गश्ती के सामने होना बहुत ही गलत और पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा हो रहे हैं। इस लूट का जवाब देहि किसकी होनी चाहिए, या कौन देगा, एसपी बताएंगे, वहीं उन्होंने कहा कि एसपी साहब कहेंगे कि हम ईमानदार हैं हमारी पुलिस ईमानदार है, जब आप ईमानदार हैं आपके पुलिस ईमानदार है, तो लूट कैसे हो रही है। कौन बचाएगा ट्रक ड्राइवरों को, ये किसका जवाबदेही बन रही है। भोजपुर जिला प्रशासन बताएं, वहीं उन्होंने कहा कि अपनी कई मांगों को लेकर बिहार के मुखिया नितीश कुमार सहित डीजीपी को भी दिया पर कोई सुनवाई अभी तक नहीं हो रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार के समक्ष हमने 11 सूत्री मांग रखा है जिसमें 1 साल तक टैक्स माफ करना, विजिलेंस का फाइन माफ कर दिया जाए, बीमा की अवधि बढ़ा दिया जाए , परमिट की अवधि बढ़ा दिया जाए, पुलिस का जो नया अधिकार मिल गया है जिससे पुलिस लूट रही है, उस अधिकार को वापस ले लिया जाए, इत्यादि मांग हमारी है, वहीं उन्होंने कहा कि राजेंद्र सेतु सहित जितने भी सेतु है सभी सेतुवों को जल्द से जल्द खुलवाया जाए। नहीं तो 12 जुलाई के बैठक के बाद हम लोग हड़ताल पर जाने का निर्णय लेंगे। और सरकार से आर-पार की लड़ाई होगी।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST