
समस्तीपुर :श्रमवीरों और उनके परिवारों के बीच राहत वितरण का कार्य जिला महासचिव हसन रजा नौशाद खान ने किया।
अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव की टीम ने कोरोना के कारण लॉक डाउन की त्रासदी से प्रभावित हुए समस्तीपुर के जितवारपुर में श्रमवीरों और उनके परिवारों के बीच राहत वितरण का कार्य जिला महासचिव हसन रजा नौशाद खान, राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता राम उचित राय, समाजसेवी उपेंद्र राय, मोहम्मद इश्राफिल की देखरेख में किया।
करीब 100 परिवारों के बीच टीम फ़ैज़ के माध्यम से भोजन सामग्री का पैकेट दिया गया, कोरोणा के कारण सरकार द्वारा लिए गए लॉक डाउन के फैसले से समस्तीपुर जिला में भी आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, लोग भुखमरी के शिकार हुए हैं,गरीब मजदूर किसान के साथ-साथ आम लोग भी इस महा त्रासदी में कठिनाई का सामना कर रहे प्रांतीय नेता फ़ैज़ की टीम पूरे जिले में पिछले 3 महीने से राहत वितरण के कार्य में जुटी है और टीम का मानना है जिले के किसी भी हिस्से में लोगों को भूख से मरने नहीं दिया जाएगा, उनको हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी, मानवता जाति धर्म दल नहीं देखती। इंसानियत का तकाजा है इन सब से ऊपर उठकर लोगों के लिए कार्य किया जाए और उनको यथासंभव हर तरह की मदद पहुंचाई जाए टीम के साथियों ने भविष्य में भी इसे जारी रखने का प्रण लिया है।
0 Response to "समस्तीपुर :श्रमवीरों और उनके परिवारों के बीच राहत वितरण का कार्य जिला महासचिव हसन रजा नौशाद खान ने किया।"
एक टिप्पणी भेजें