ढाई महीने बाद देवालयों का खुल गया द्वार यूथ ब्रिगेड के द्वारा विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर,मस्जिदों व देवालयों को कराया गया सेनिटाइज।


अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर : ढाई महीने लंबे लॉकडाउन के बाद मंदिर ,मस्जिदोंसहित अन्य देवालय आज से भक्त-श्रद्धालुओं के व नमाज़ियों के दर्शनार्थ व इबादत के लिए खोल दिए गए हैं । जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड में अब तक कोरोना पाॅजीटिव के सात मरीज मिलने के बाद यूथ ब्रिगेड की टीम ने काफी सक्रियता के साथ कमर कस लिया है।
 प्रशासनिक स्तर पर चल रही कवायदों को नाकाफी देख युवाओं की टोली ने सोमवार को मंदिर के पट खुलने से पहले विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर,विवाह भवन,पर्यटन केेंद्र भवन,राम-जानकी ठाकुरबाङी सहित निकटवर्ती दुर्गा मंदिर,पंचमुखी हनुमान मंदिर,विद्यापति स्मारक चौक,काली मंदिर ,मस्जिदे गोशियां मस्जिद सहित अन्य देवालयों में संभावित श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने के मद्देनजर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सेनिटाइज करवाया।
इस बाबत यूथ ब्रिगेड के संयोजक पदमाकर सिंह लाला ने बताया कि कोरोना पाॅजीटिव सात मरीज मिलने के बाद से ही इलाके के लोग भयाक्रांत है।सोमवार से  विद्यापतिधाम मंदिर सहित मस्जिदों व अन्य देवालयों में भक्त- श्रद्धालु व नमाजी पूजा-अर्चना व इबादत  को लेकर उमङेगें।ऐसे में हमलोगों ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर देवालयों सहित मस्जिद  परिसरों  को स्वच्छ व साफ सुथरा रखने के लिए सेनिटाइजिंग अभियान चलाया।कोरोना से बचाव के लिए लोगों को संयम व सतर्कता की जरूरत है।मौके पर विद्यापति परिषद अध्यक्ष गणेश गिरी कवि,अध्यक्ष सज्जन कुमार झा,सुरेन्द्र कुमार सिंह,शंभू सोनी,मैनेजर साह,चंदन कुमार भोला,राकेश साह,संतोष साह,देवेश कुमार दीपंकर,गौतम साह,प्रिंस शर्मा,मो.मोईन,पंकज साह,अमरनाथ सिंह,विकास राय,नवल किशोर गिरी,नन्हें गिरी,पवन गिरी,बासुदेव गिरी आदि मौजूद रहे।बताते चलें कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन की प्रक्रिया में आमूल-चूल परिवर्तन किए जाने व नए दिशा-निर्देशों के अनुसार 8 जून से मंदिर-देवालयों को नियमों का अनुपालन करते हुए खोला जाना है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST