तेजस्वी ने मजदूरों के पलायन पर नीतीश कुमार पर बोला हमला तो जदयू ने दिया करारा जवाब

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के दहलीज पर खड़ा है. ऐसे में, बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला होना लाजिमी है. इसी क्रम में, बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार राज्य की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार पर हमला किया जदयू नेता प्रियरंजन ने तेजस्वी के इस बयान पर पलटवार किया है। 

तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'नीतीश सरकार देश की सबसे नकारा, विफल और निकम्मी सरकार है. इनके 15 वर्षों के कार्यकाल में बिहार के हर दूसरे घर से पलायन हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद श्रमिकों को बिहार में रोजगार नहीं मिलने एवं भुखमरी के संकट के चलते मजबूरी में उन्हें वापस पलायन करना पड़ रहा है.'  तेजस्वी के इस ट्वीट् के बाद जदयू नेता प्रियरंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने माता पिता का कार्यकाल याद करना चाहिए. प्रियरंजन ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में सबका विकास हुआ है लेकिन लालू फैमली का  जबतक बिहार में राज चला अपने और अपने परिवार के लिए विकास किया. तेजस्वी को ट्विटर पर लिखने से पहले बिहार के मजदूरों से उनके गांव में जाकर पूछना चाहिए कि उन्हें लॉकडाउन में में जब बिहार आये तो सरकार ने उनके लिए क्या किया, मनरेगा सहित कई योजनाओं से सभी भाइयों को रोजगार दिया जा रहा है, बिहारी भाई लोग ही तेजस्वी को जवाब देंगे. इस बार के चुनाव में बिहार से लालटेन गायब हो जाएगा.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST