भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, उत्पाद विभाग पुलिस की कार्रवाई


बेगूसराय- हरेराम दास: बेगूसराय में शराबबंदी के बीच लगातार शराब की तस्करी जारी है। हालांकि पुलिस भी लगातार छापेमारी कर शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में उत्पाद विभाग के द्वारा शराब को लेकर  लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक  उत्पाद अधीक्षक शंकर सहाय के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार एवं निर्मल कुमार और  शंकर कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई बड़ी कार्रवाई , उत्पाद विभाग की टीम ने बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 से एक ट्रक पर लोड शराब के साथ ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया,। बता बताते चलें कि शराब माफियाओं की चालबाजी उस वक्त धरी की धरी रह गई जब उत्पाद विभाग की टीम ने खदेड़ कर विदेशी शराब से भरी ट्रक को पकड़ लिया। दरअसल शराब माफियाओं के द्वारा भूसा की आड़ में छुपा कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब लाई गई थी जिसे बलिया थाना क्षेत्र में ही कहीं खुदरा कारोबारियों के हाथ बेचना था । लेकिन उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली और उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई की । प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग ने इस कार्रवाई में ट्रक के चालक को भी हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है । अब चालक से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर यह शराब किसकी थी और यहां किसके यहां डिलीवरी होनी थी। छापेमारी के दौरान सिपाही चंदन कुमार,प्रिंस कुमार, वरुण कुमार समेत सैफ के जवान मौजूद थे



Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST