सिवान में आग लगने से 20 झोपड़ियां जलकर राख, मां-बटी झुलसी, दो वर्षीय मासूम ने तोड़ा दम

सिवान। सिवान में रविवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। रघुनाथपुर के कड़सर गांव में अचानक लगी आग ने 20 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके पहले कि आग पर काबू पाया जाता हादसे ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने से एक झोपड़ी के अंदर मां-बेटी और दो वर्षीय मासूम झुलस गए, जिसमें बच्चे की मौत हो गई। जबकि मां और बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। 

सिवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कड़सर गांव में झोपड़ीनुमा घर बनाकर छह परिवार रहता है। सभी आपस में पट्टीदार हैं। बताया जाता है कि रविवार की दोपहर करीब दो बजे अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई। इसके पहले कि अन्य लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। धीरे-धीरे लपटों ने 19 अन्य झोपड़ियों को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। जानकारी होने पर स्थानीय लोग रघुनाथपुर थाने की पुलिस को सूचना देते हुए आग बुझाने में जुट गए। प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से जबतक आग पर काबू पाया जाता करीब 20 झोपड़ी जलकर राख हो गई। दुर्घटना में एक झोपड़ी के अंदर सोयी मां-बेटी और बेटा आग से झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो वर्षीय मासूम ने दम तोड़ दिया। जबकि मां और बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। 

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST