एसडीओ अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर मांझी प्रखंड में जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं कि हुई जांच, प्राथमिकी दर्ज




छपरा : सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर मांझी प्रखंड अन्तर्गत मदनसांठ, जैतपुर एवं लेजुआर पंचायत के  जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं कि जांच कराई गई। जांच  के क्रम में पाया गया की मदनसांठ पंचायत के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता  नंदकिशोर सिंह एवं कुमकुम देवी के द्वारा मार्च माह के अनाज की  कालाबाजारी की गई है एवं जैतपुर  पंचायत के विक्रेता बब्लु सिंह एवं लेजुआर पंचायत के विक्रेता बिंदा देवी द्वारा दो माह पे अनाज देने तथा कम अनाज देकर ज्यादा पैसा लेने की बात सामने आई है। इस संदर्भ में कड़ी कार्रवाई करते हुए इन सभी दुकानदारो पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अनुज्ञप्ती को निलंबित करने का कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया गया है।


एसडीओ अभिलाषा शर्मा के द्वारा कहा गया कि सरकार कि कल्याणकारी योजनाओं में बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी पीडीएस दुकानदारो को बक्सा नही जाएगा। औचक निरिक्षण भी किया जाएगा, जनता की हकमारी करने वाले लोगो को जेल भेजने में भी प्रशासन परहेज नही करेगा तथा इनके विरुद्ध आपदा ऐक्ट में भी प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी जिसमे जमानत मिलना भी मुश्किल है। उन्होने कहा की जिले के सभी एमओ से पीडीएस दुकानो की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST