जाप के जिला महासचिव ने किया लोगो को मास्क साबुन किया जागरूक।


 मधुबनी ( नवीन नायक) 

मधुबनी जिले के फुलपरास में कोरोना वायरस चीनी वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर जाप के जिला महासचिव रोहित नारायण यादव ने शुक्रवार को मुख्यालय पंचायत के विभिन्न वार्डों में गरीब नि: सहाय लोगों के बीच घर घर जाकर मास्क व डिटोल साबुन का वितरण किया गया। इस दौरान जाप नेता रोहित नारायण यादव ने गांव में लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि इस महामारी से निपटने को लेकर सरकार द्वारा लागू किए गए



लॉक डाउन आदेश का पालन करें और घर में ही रहना को उचित बताया है और उन्होंने लोगों को जरूरी काम से घर से बाहर मास्क लगातार बाहर निकलने का बात बताया बाहर से घर आने पर नियमित साबुन से हाथ धोने के लिए सलाह दी गई।इन छूआछूत से फैलाने वाली कोरोना महामारी से बचने का इलाज लोगो को घरो मे ही रहकर सूरक्षित  रहने को कहा।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST