जेल प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने हेतु किया गया माॅकड्रिल।



किसी भी अफवाह पर न ध्यान दें, और ना ही अफवाह फैलाएं।

अर्जुन कुमार/नरकटियागंज

आईजी, जेल द्वारा जारी निदेश के आलोक में मंडलकारा, बेतिया में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए डाॅक्टर्स, कक्षपालों एवं अन्य कर्मियों को पूर्णरूपेण प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
जेल अधीक्षक, श्री रामाधार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से उत्पन्न विपरीत एवं चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करने के लिए एक टीम बनाकर सामूहिक अभ्यास कराया गया है। माॅकड्रिल का वीडियो भी बनाया गया ताकि डाॅक्यूमेंटेशन कार्य को अद्यतन रखा जा सके।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा माॅकड्रिल का वीडियो कोरोना पाॅजेटिव केस बताकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाह फैलाया जा रहा है, जो कि गलत है। अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के पहचान की जा रही है, उनके विरूद्ध आईटी एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि जिले में अबतक एक भी कोरोना पाॅजेटिव केस नहीं है, किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें तथा अफवाह नहीं फैलाएं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST