समस्तीपुर में लॉक डाउन के दौरान अनियंत्रित गाड़ी ने ओवर ब्रिज पर गाय को रौंदा मौत,उठाने वाला कोई नही।


अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर में लॉक डाउन के दौरान सुबह शाम राशन लेने के लिए कुछ लोग चौक चौराहों पर दिखते है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में काफी भीड़ भाड़ होती है खासकर हरपुर,गंगापुर भट्टी चौक,गंगापुर हाट,मुक्तपुर हाट,कल्याणपुर हाट,पूसा हाट,चक।मेंहसी हाट,बिरौली हाट आम लोगो से लगातार पुलिस अनुरोधकर के अपील कर रहे है और मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष अपने खर्च पर गरीबो में लगातार राहत के तौर पर राशन,मास्क ,साबुन बाट रहे है।

पटेल गोलम्बर पर 24 घंटा पुलिस का ड्यूटी है और प्रसासन अपनी तरफ से हर अथक प्रयास कर इस महामारी से लड़ने में कोई कसर नही छोर रहे है लेकिन खाली सड़क होने के बाद भी सड़को पर काफी तेज रफ्तार से गाड़ियों का परिचालन चोरी छिपे कर रहे है जिससे अनिययंत्री होकर दो घटना शनिवार को मुसरीघरारी ताजपुर रोड में सड़क घटना में दो लोगो की मौत हो गई उससे पहले शुक्रकर को बिसनपुर में बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई और रविवार अहले सुबह शहर के ओवर ब्रिज पर अनियंत्रत गाड़ी ने गाय को कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई और सड़कों पर पड़ा हुआ है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST