सासाराम:- मां ताराचंडी कमेटी की ओर से जरूरतमंदों को खिलाया गया खाना।

रंजन कुमार (सासाराम)
रामनवमी पर सदियों से निकलने वाला जुलूस इस बार सासाराम में नहीं निकाली गई।
लेकिन जो लोग सालों से हर साल रामनवमी पर जुलूस निकालने की व्यवस्था करते थे। ऐसे लोग इस बार रामनवमी पर लोगों को भोजन करा रहे हैं। ताराचंडी कमेटी तथा रामनवमी जुलूस कमेटी के लोग ने निर्णय लिया कि इस बार जब रामनवमी के जुलूस नहीं निकलेगी, तो उसकी जगह पर जरूरतमंदों और असहायो को भोजन कराया जाएगा। उसी के तहत आज राष्ट्रीय राजमार्ग- 2 से गुजरने वाले लोगों को टोल प्लाजा के पास भोजन कराया जा रहा है। लोगों ने बताया कि चुकी पिछले 6 दिनों से यह कार्यक्रम चल रहा है। लेकिन आज रामनवमी है। इसलिए पकवान की व्यवस्था की गई है। ताकि लोगों को आज रामनवमी पर बढ़िया खाना मिल सके। बता दे कि NH-2 उत्तर प्रदेश से बिहार को जोड़ने वाली सबसे प्रमुख सड़क है। जिससे सैकड़ों लोग प्रतिदिन अन्य प्रांतों से आ रहे हैं। उन लोगों के सामने भोजन की समस्या है। लेकिन सासाराम में ऐसे लोगों को रोककर भोजन कराया जा रहा है। साथ ही कई तरह की मदद दी जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST