कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मुसरीघरारी एवं सरायरंजन में 28 मार्च से 2.4.2020 तक सेनिटाइजर किया गया।

अमरदीप नारायण प्रसाद

 लगातार 5 दिनों से जदयू नेता शहादत हुसैन एवं ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां, आशीर्वाद ऑटोमोबाइल मुसरीघरारी और लक्की इंटरप्राइजेज मोहनपुर  के द्वारा लगातार क्षेत्र के कोने कोने में स्प्रे किया जा रहा है।
आज   मुसरीघरारी के दास टोला चौसीमा। राम टोला बखरी बुजुर्ग के पासवान टोला पाकर टोला मोस्लिम टोला। वास्तु बिहार हरपुर ऐलॉथ , रुपौली बुजुर्ग , गोहदा आदि गांव  को स्परे कर सैनिटाइज किया गया जबकि डगरूआ, सिहमा, बथुआ बुजुर्ग आदि गांव में स्प्रे का कार्य पूरा किया जा चुका है।दूसरी ओर साथ  होम मेड सैनिटाइजर, बिस्किट, पानी, मॉस्किटो क्वायल, चूड़ा, आलू,  प्याज, आटा, चावल, दाल, आदि का वितरण भी दलित महादलित और गरीब लोगों के बीच लगातार किया जा रहा है। उक्त जन कल्याण कार्यक्रम आशीर्वाद ऑटोमोबाइल एवं ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां  के साथ स्थानीय जदयू युवा नेता शहादत हुसैन और महफूज आलम के नेतृत्व में किया जा रहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के जिलाध्यक्ष असरार दानिश ने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए जागरूकता की बहुत जरूरत है जिसकी समाज में बहुत कमी दिखाई दे रही है।  अचानक  लॉक डाउन की स्थिति से गरीब एवं बिहारी मजदूरों मैं भुखमरी के आसार नजर आ रहे हैं। आशीर्वाद ऑटोमोबाइल मुसरीघरारी के ऑनर मोहम्मद नौशाद ने वर्तमान स्थिति पर सरकार की उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रशासनिक स्तर पर अभी तक किसी तरह का कोई राहत कार्य नहीं चलाया जाए गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के जिला अध्यक्ष श्री असरार दानिश ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि पूरे सरायरंजन प्रखंड को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया गया है। दूसरी ओर आशीर्वाद ऑटोमोबाइल  बजाज एजेंसी के के ऑनर  श्री मो नौशाद ने  कोरोना वायरस की महामारी के चलते भारत सरकार द्वारा लगातार लाक डाउन  के आदेश से गरीबों में हो रही उत्पन्न परेशानियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहां की प्रखंड भर में किसी को भी भूखमरी का शिकार नहीं होने दिया जाएगा। समाजसेवी मोहम्मद साहब जान साहब ने होममेड सैनिटाइजर  बनाने में अपना पूरा योगदान दिया है । पूरे कार्यक्रम में मुदस्सर नजर, मो साहिल। संजय राय। रामबाबू रायनौशाद बाबा, लालबाबू पासवान, महेंद्र ईश्वर, मोहम्मद नसरुद्दीन,  डॉ. रौनक अफरोज सल्फी, डॉ. आर के पांडे, मोहम्मद फैजान मोहम्मद कलाम, अनिल साह आदि लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST