रोहतास जिला में ग्रामीण इलाकों में खासकर सब्जी मंडियों में लोग लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।




रंजन कुमार (सासाराम)
रोहतास जिला में ग्रामीण इलाकों में खासकर सब्जी मंडियों में लोग लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यह भीड़ भाड़ बिक्रमगंज के राजीव गांधी मैदान में लगे सब्जी मंडी की है। सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने के उद्देश्य से प्रशासन ने यह सब्जी मंडी बनाया है।
जिसमें आप देख सकते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं किया जा रहा है और लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते हुए सब्जी खरीद रहे हैं। सरकार के लाख दिशा निर्देशों के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। लोगों के लापरवाही से ही संक्रमण का खतरा बढ़ा है। आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार लोग लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है। बिक्रमगंज की यह तस्वीर है जो सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बता दें कि लगातार जिला प्रशासन लॉक डॉउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो तफरी करने के नाम पर निकल जाते हैं और समस्याएं बढ़ा रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST