कोरोना वायरस से बचाव को ले साबुन, मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण

पताही पूर्वी चम्पारण

 पताही से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट

पताही प्रखंड में लॉक डाउन के वजह से लोगों को अपने परिवार का भरण पोषण करना कठिन हो गया है। खासकर निम्न एवं मजदूर तबके के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है ।हालांकि ऐसे लोगों के लिए जिला प्रशासन से लेकर कई लोग आगे आए हैं ।
दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों द्वारा पंचायत स्तर पर ब्लीचिंग एवं सैनिटाइजर कराने का काम किया जा रहा है। वहीं डिटॉल साबुन एवं मास्क का वितरण हो रहा है। सरैया गोपाल पंचायत के मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह ,बखरी मुखिया रमिता वर्मा, बेतौना मुखिया कन्हैया प्रसाद गुप्ता,  पताही पूर्वी मुखिया कृष्ण  मोहन सिंह, पताही पश्चिम मुखिया सुनील कुमार, परसौनी कपूर पंचायत के मुखिया अनिल कुमार सिंह, जिहुली पंचायत के मुखिया अजय सिंह सहित प्रखंड के सभी मुखिया अपने अपने पंचायत के सभी वार्डों में सैनिटाइजर एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करा कर लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

इधर सरैया गोपाल पंचायत के मुखिया पुत्र सह भाजपा युवा नेता अमित अभिषेक उर्फ लड्डू सिंह के सौजन्य से रविवार को पताही प्रखंड मुख्यालय के सभी पदाधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन के बीच डिटॉल साबुन,N95मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया ।प्रखंड क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के बीच साबुन और मास्क  दिया गया वही युवा भाजपा नेता के सौजन्य से प्रखंड क्षेत्र के गोनाही,सुगापिपर,कोदरिया,एवं बेतौना में आइसोलेशन पर रह रहे लोगों को मास्क दिया गया। समान वितरण के समय राहुल कुमार द्वारा सोशलडिस्टेन्स का ख्याल लोग बखूबी निभा रहे थे । युवा भाजपा नेता के सौजन्य से प्रखंड क्षेत्र में राहुल कुमार द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं जरूरतमंद लोगों को साबुन मास्क एवं सैनिटाइजर दिया गया ।इस मौके पर  बीडीओ मनोज कुमार, सीओा रोहित कुमार, पताही पीएचसी प्रभारी मोहन लाल प्रसाद,थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद, दरोगा अजीत कुमार सिंह, शिव जलेन्द्र सिंह, एस एन दास, बिरसा उराव, नवनीत, अमित, कटारी सहित कई लोग मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST