BIHAR BULLETIN NEWS EXPRESS: एक क्लिक में पढ़िए बिहार के 10 बड़ी खबरें

 1. सुपौल में एसएच 91 पर तेज रफ्तार पिकअप वैन के पलटने से एक महिला की घटनास्थल पर मौत और चार अन्य गंभीर रूप से घायल


2. सीवान, नवादा, नालंदा, बेगूसराय के हर घर की होगी स्क्रीनिंग, कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग का फैसला


3. बिहार के मंत्री नीरज कुमार बयान, 'बड़ी चुनौती है दैनिक कार्य करने वाले मजदूर और निजी संस्थान के कर्मियों के रोजगार का, राज्य सरकार अपने संसाधन से लोगों को मदद पहुँचा रही है, लॉक डाउन सफल करने के लिए मजदूरों और कर्मियो के समस्या और रोजगार का विशेष ख्याल रखना होगा'



4. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का बयान
'लॉकडाउन को लेकर पुलिस पहले से तैयार थी'
'भारत और नेपाल सीमा पर सुरक्षाबल तैनात है'
'आम लोग खुद लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं'
'माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी'
'ऐसे लोगों का गुंडा रजिस्टर में नाम दर्ज होगा'



5. गोपालगंज में वाहन चेकिंग अभियान तेज, डीएम और एसपी ने सड़क पर उतर कर अभियान का किया नेतृत्व, नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को लगाया जुर्माना, इमरजेंसी कार्यों से जुड़ी गाड़ियों के परिचालन पर जिले में छूट



6. पटना में वाहन चेकिंग अभियान तेज, डाकबंगला चौराहा, आर ब्लॉक, हड़ताली मोड़ सहित सभी इलाकों में सघन चेकिंग, करीब 100 गाड़ियों को किया गया जब्त


7. नेपाल से आठ मजदूरों को पीटकर भगाया भारत, सुपौल में एसएसबी ने मजदूरों को पकड़कर कोरेंटाइन सेंटर में किया भर्ती


8. जहां नया मामला नहीं होगा वहां 20 अप्रैल से कुछ छूट होगी, बाहर निकलने के नियम और भी सख्त होंगे, अगर नया केस मिला तो सारी छूट खत्म कर दी जाएगी,बाहर निकलने की शर्तें काफी कठोर होंगी- पीएम मोदी

9. मोदी का ऐलान- देश में 3 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, ज्यादा सख्त होंगे नियम


10. PM मोदी की अपील के बाद बिहार में और सख्त होगा लॉकडाउन-DGP


Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST