गरखा में धूमधाम से मनाया गया बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती




संविधान शिल्पी भारत रत्न भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार एवं स्वंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री महान समाज सुधारक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर  कोरोना जैसे महामारी का सामना करते हुए बाबा साहेब का जयंती मनाया गया जहां जिलापर्षद प्रतिनिधि शिवप्रसाद मांझी ने कहा कि सभी देशवासियों को बोधिसत्व भारत रत्न अर्थशास्त्री शिक्षाविद दार्शनिक लेखक समाजशास्त्री धर्म शास्त्री इतिहास विद हम सबके प्रेरणा स्रोत बाबा

साहब भीमराव अंबेडकर जी के 129 वे जन्मदिवस पर मेरे एवं मेरे क्षेत्र परिवार के तरफ से कोटि कोटि नमन संजोग है कि वंचित समाज के कई प्रेरक नायक महानायक ओं की जयंती लॉक डाउन के दौरान आई बाबू जगजीवन राम की जयंती शिरोमणि महानायक चौहरमल की जयंती ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल को थी और आज हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहे हैं आज हमारी भीमराव अंबेडकर जयंती की इस कदर है कि संक्रमण को लेकर अस्थाई अष्पृष्यता मौजूद है जबकि बाबा साहब ने समाज में स्थाई अश्पृश्यता खत्म करने का  आंदोलन चलाकर संसार के संविधान के सर्वश्रेष्ठ लोकतांत्रिक देश भारत को संविधान में इसे दर्ज कर समता न्याय बंधुत्व एवं भाईचारा का वैधानिक रूप दिया इस महामारी से हमें देश के तमाम जाति धर्मो को सबक लेना होगा कि अस्थाई अश्पृश्यता में जब इतना पीड़ा हो सकता है तो स्थाई अस्पृश्यता व्यक्ति के दिल में कितना पीड़ा होगा तो आए हमसभी एक जुट होकर बाबा साहब की जयंती पर कोटि कोटि नतमस्तक हो जो देश को एक नया दिशा देने का काम किया  जय भीम जय भारत
उपस्थित राजकुमार मांझी, बच्चा लाल मांझी , अमरनाथ मांझी अमरजीत मांझी एवम् गणमान्य लोग उपस्थित थे

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST