विश्व मे कोरोना का कहर से लॉक डाऊन है देश, समस्तीपुर औधोगिक क्षेत्र में फैले जानलेवा गंदगी से महामारी फैलने की खतरा।

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर जिला प्रशासन आपका ध्यान जमुआरी नदी( औद्योगिक क्षेत्र ,हरपुर एलोथ)  में फैले गंदगी और उससे हो रहे जान माल की छती की ओर आकृष्ट करना चाहते है ,आजकल क्रोना वायरस का प्रकोप पुरे विश्व में चल रहा और ये समस्तीपुर जिला में भी आ पहुँचा है, जमुआरी नदी में कारखाने से गिर रहे कचरा के साथ गन्दी पानी से उत्पन्न मच्छर और तरह तरह के कीड़े-मकोड़ो  से पूरा वातावरण प्रदूषित हो चूका है। 
और इस समस्या से जादा प्रभावित मोहनपुर वार्ड न011 /वार्ड न012 /वार्ड न013 तथा रहीमपुर रुदौली के वार्ड न09 साथ ही राजकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहीमपुर रुदौली में पढ़ रहे नौनिहाल बच्चे जादा प्रभावित है।
सभी पदाधिकारी ,संसाद ,विधायक, मंत्री ,इसी जमुआरी नदी का पुल पार करके पटना आना जाना करते रहते है लेकिन इस समस्या पे किसी भी जनप्रतिनिधि का कोई ध्यान नही है।
जिला प्रशासन से अनुरोध है की जल्द से जल्द ,नदी की सफाई करवा कर समस्त ग्रामवासी को बढ़ते क्रोना व अन्य वायरस के प्रकोप से बचा ले।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST