सासाराम में लॉक डाउन का नही दिख रहा असर, सड़को पर काफी भीड़

रोहतास: (रंजन कुमार)। सासाराम में लॉक डाउन का असर नहीं दिख रहा है। सड़कों पर भीड़ भाड़ है तथा लोग आवाजाही कर ही रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा माइक से प्रचार किया जा रहा है। लोगों को अपने अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। लेकिन फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है। पोस्ट ऑफिस चौराहा से लेकर रोजा रोड तथा धर्मशाला रोड में भी लोगों की आवाजाही देखी जा रही है। शेरशाह मकबरा पथ में तो जाम की स्थिति है।
ऐसे में सासाराम के सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता माइक से पूरे नगर में घूम घूम कर प्रचार कर रहे हैं तथा लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। प्रशासन के लोगों ने जबरन दुकानें भी बंद करवाई तथा दवा, किराना, सब्जी, फल और दूध की दुकाने खुले रखने की बात कही गई है। सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आज लॉक डाउन का पहला दिन है। जिस कारण बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है। उन्हें प्रचार के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। ताकि लोग जागरूक हो और अपने अपने घरों में रहे।


Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST