कोरोना वायरस का एक संदिग्ध नरकटियागंज प्लेटफॉर्म पर मिला

अर्जुन कुमार/नरकटियागंज

पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस की प्राथमिक जाँच, थर्मल टेस्टिंग के माध्यम से 4 संदिग्ध यात्री को रोका गया। रेलवे स्टेशन पर जाँच के दौरान मोज़म्मिल आलम उम्र लगभग 21 वर्ष पिता मोख्तार मियां, गाँव भगौना थाना साठी जिला पश्चिम चम्पारण थर्मल टेस्ट में कोरोना  कोविड19 थर्मल पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग सूत्रों की माने तो मोज़म्मिल आलम को बेतिया आइसोलेशन के लिए भेजा जा रहा है। वह दिल्ली के गोविन्दपुरी से कोरोना के भय से भगौना लौटने के दौरान, नरकटियागंज प्लेटफॉर्म पर जाँच टीम की पकड़ में आया है। मोज़म्मिल आलम चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस से नरकटियागंज पहुँचा। थर्मल टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST