बड़ी खबर पटना-कोरोना वायरस, बिहार में कोरोना वायरस की संख्या पहुँचा चार, पटना में एक और कोरोना मरीज के रिपोर्ट आया पॉजिटिव।

पटना। CoronaVirus: कोरोना संक्रमण को लेकर यह बिहार से बड़ी खबर है। पटना के संक्रामक रोग अस्पताल (IDH) में भर्ती पटना सिटी का रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया है। वह हाल में गुजरात से लौटा था। इसके पहले रविवार को बिहार में कोरोना के तीन मामले समाने आए थे, जिनमें एक मुंगेर के एक युवक की मौत (Death) हो गई थी।

अस्‍पताल राजेंद्र मेमोरियल अनुसंधान संस्थान (RMRI) के निदेशक डॉ. पीके दास ने मंगलवार की देर रात बताया कि गुजरात से लौटे युवक की रिपोर्ट पहले निगेटिव आई थी। लेकिन बीमारी के लक्षणों को देखकर जांच के लिए सैंपल फिर पुणे स्थित नेशनल वायरोलॉजी लैब (National Virology Lab) भेजा गया था। देर शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना मिली। उन्‍होंने बताया कि मंगलवार को सर्वाधिक 82 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिनमें उपरोक्‍त एक को छोड़ शेष 81 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव रही।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST