पटना की सिटी सर्विस एवं अंतरराज्यीय बसों का परिचालन 31 मार्च तक बंद

पटना : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए परिवहन विभाग ने पटना में सिटी सर्विस की बसों के साथ अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है. शनिवार से सिटी सर्विस की बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है. वहीं, रविवार से अंतरराज्यीय बसें भी नहीं चलेंगी. 
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के फैलने से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक सिटी बसों के साथ अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है. 31 मार्च तक सरकारी एवं प्राइवेट सभी तरह की सिटी बसों एवं अंतरराज्यीय बसों का परिचालन नहीं किया जायेगा. बसों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. स्थिति सामान्य होने के बाद ही बसों का परिचालन शुरू करने का निर्णय किया जायेगा. परिवहन सचिव ने बताया कि पटना-दिल्ली-पटना के बीच चलनेवाली वोल्वो बसों के परिचालन पर भी 31 मार्च तक के लिए रोक लगायी गयी है. दिल्ली के लिए सात बसों का परिचालन किया जा रहा था.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST